Posts

#@ नीचे मत जाना#@ $&$@$&@-#:#-#+#'#+##&#+#+##:+#:#@+@&@&@#;#&#+#:# 👇 👇 👇 👇 👇 👇 👇 👇 👇 👇 👇
राजनीति क्या होती है राजनीति वो नही होती जो आज कल के नेता करते है । राजनीति वो थी जो स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी ने की किसी भी देश की राजनीति  घन्दी नही होती । गलत तो राजनेताओ की नितिया होती है।

अकबर के जन्म की बात जो कोइ नही जनता

Image
अकबर के जन्म की बात जो हर कोई नही जनता उसके जन्म के वक्त क्या हुआ अकबर का जन्म 15 अक्टूबर 1542 ई मे हुआ । अकबर का जन्म कश्मीर मे हुआ था। अकबर हुमायूँ  और हमीदा बानू बेगम का पुत्र था। अकबर के जन्म के समय हुमायूँ की आथि़क हालत ठीक नही थी । और नगरवासी ने जसन के लिए हुमायूँ के पास आए पर हुमायूँ के पास एक कतुरी थी और कस्तूरी ' कुस्तुरी मृग की नाभि मे होती है ओर वह बहुत ही सुगन्धित होती है । उसने कस्तूरी को सभी को बाट दिया ओए सभी ने उसे आशिर्वाद के रूप मे कहा कि जैसे ये सभी जगह सुगन्ध कर रही है वैसे ही ये दुनिया मे इसका नाम सभी जानेंगे

पूरा मुगल साम्राज्य

Image
पूरा मुगल साम्राज्य   पहला मुगल शासक बाबर था। बाबर तुर्कीस्तान से आया था। बाबर ने 1526 मे अब्राहम लोदि को हरा कर भारत मे राज किया । 1530 मे बाबर की मृत्यु हुए । फिर गददि मे हुमयु बैठा। हुमायूँ मे 1538 मे शेर शाह सूरी ने आक्रमण कर दिया ओर शेर शाह सूरी हार गया और भाग गया । हुमायूँ बहुत ही अययास था । ओर शेर शाह सूरी ने 1540 मे आक्रमण करा ओर इस बार वह जीत  हुमायूँ जम्बू भाग गया ओर वहा अकबर का जन्म हुआ । 1945 मे तोपखाने मे आग की वजाह से मर गया । फिर हेमू राजा बना ओर 1556 मे अकबर ने उसे हरा कर राजा बना । ओर फिर जहागिर राज बना ओर फिर शाहजहा ओर फिर औरंगजेब
पानीपथ का प्रथम युद्ध 21 अप्रैल 1526 को हुआ था । बाबर और अब्राहम लोदि के बीच। यह युद्ध पनीपथ मे हुआ था। और ये युद्ध बाबर ने जीत था। पनीपथ के तीन युद्ध पानीपथ का दूसरा युद्ध 05 नोवम्बर 1556 मे अकबर और हेम चंद्र विक्रमादित्य इस युद्ध मे अकबर ने विजय हासिल की ये युद्ध भी पनीपथ मे हुआ । पनीपथ का तीसरा युद्ध 13 जनवरी 1761 मे हुआ और इस युद्ध मे मराठा और अहमद शाह अब्दाली के बीच हुआ ओर अहमद शाह अब्दाली ने जीत हासिल की। 

हल्दीघाटी का युद्ध

हल्दीघाटी का युद्ध महाराणा प्रताप के बीच हुआ । यह युद्ध 17 जून 1576 से 21 जून 1576 तक चला । यह युद्ध अविजय रहा । इस युद्ध मे कोइ भी नही जीता । इसमे 40000 मुगल और 10000 महाराणा प्रताप के सिपाही मारे गये । और इस युद्ध मे महराणा प्रताप का घोड़ा मारा गया